अमरिंदर पंजाब के कमजोर मुख्यमंत्री: मान

अमरिंदर पंजाब के कमजोर मुख्यमंत्री: मान
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप)की पंजाब इकाई के प्रधान भगवंत मान ने कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री साबित हुए हैं जो माफिया राज चला रहे कांग्रेसी विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बजाए कांग्रेस आलाकमान के पास शिकायतें कर रहे हैं।

उन्होंने आज यहां कहा कि ऐसा कमजोर मुख्यमंत्री पंजाब के लिए विनाशकारी सिद्ध हो रहा है और लोगों को ऐसे कमजोर नेता की ज़रूरत नहीं है। इसलिए कैप्टन सिंह को तुरंत ही मुख्यमंत्री पद से हट जाना चाहिए। चुनाव में पंजाब के लोगों ने कैप्टन सिंह को भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनाया है न कि राहुल गांधी को।

मान ने कहा कि 2017 की विधानसभा चुनाव के दौरान कैप्टन सिंह ने सत्ता में आते ही माफिया राज खत्म करने का वादा किया था लेकिन कांग्रेस की सरकार में माफिया राज खत्म नहीं हुआ । रेत, बजरी, शराब, ट्रांसपोर्ट, केबल माफिया आदि के साथ साथ वैक्सीन और नौकरी माफिया भी कैप्टन सिंह के मंत्रियों और विधायकों ने स्थापित कर लिया और इस माफिया राज के जरिये लोगों को लूटा और पीटा जा रहा है।

मान ने चुटकी लेते हुये कहा कि मुख्यमंत्री माफिया के संरक्षण के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय कांग्रेस आलाकमान को शिकायतें कर रहा है। यह तो केवल कमजोर इंसान ही कर सकता है मुख्यमंत्री नहीं।

भगवंत मान ने कहा कि वास्तव में कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी नालायकी और चुनावी वायदों से मुकरने के कारण पंजाब के लोगों से दूर हो गया है और अब वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए विधायकों और मंत्रियों के नामों की फाइलें कांग्रेस हाईकमांड के समक्ष पेश करके समझौता कर रहा है। उन्होंने कहा कि कैप्टन ने माफिया से सम्बन्धित मंत्रियों और विधायकों के नाम छिपा कर पंजाब वासियों को धोखा दिया है, सच तो यह है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद ही माफिया राज का सरपरस्त बना हुआ है। मान ने मांग की है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस हाईकमांड को दी विधायकों और मंत्रियों की सूची जनतक करें, जिससे पंजाब के लोगों को माफिया राज से सम्बन्धित कांग्रेसियों का पता चल सके।

epmty
epmty
Top