सभी आंगनवाडी केन्द्र 30 जून तक बंद

सभी आंगनवाडी केन्द्र 30 जून तक बंद

चंडीगढ़। पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने कोविड महामारी के मद्देनजर 30 जून तक सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री अरुणा चौधरी ने इस फैसले को बच्चों के लिए सुरक्षा उपाय बताते हुए आज यहां कहा कि आंगनवाड़ी वर्करों और आंगनवाड़ी हेल्परों के द्वारा बच्चों और अन्य लाभार्थियों को राशन और अन्य सामग्री लगातार घर-घर जाकर वितरित की जायेगी। उन्होंने राशन वितरण के दौरान सभी स्वास्थ्य प्रोटोकाॅल अर्थात मास्क पहनने, हाथ धोने और सामाजिक दूरियाँ बनाए रखने का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए।

मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा कि छोटे बच्चों को इस महामारी से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने आंगनवाड़ी वर्करों और आंगनवाड़ी हेल्परों से अपील की है कि वह सावधानी उपायों बारे लोगों को जागरूक करें। इन दिनों आंगनवाड़ी सैंटर बच्चों के लिए बंद कर दिए गए थे लेकिन आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी हेल्पर इन केन्द्रों में काम कर रहे थे और अब यह केंद्र स्टाफ के लिए भी 30 जून तक बंद रहेंगे।

मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी हेल्पर कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए विभाग और संबंधित जिला प्रशासन द्वारा सौंपी गई हर जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार रहें।

वार्ता

epmty
epmty
Top