अलविदा जुम्मे की नमाज को लेकर अलर्ट- आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी

अलविदा जुम्मे की नमाज को लेकर अलर्ट- आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी

सहारनपुर। रमजान महीने के अंतिम जुम्मे को लेकर मस्जिदों में विशेष तैयारी की गई है। पुलिस और प्रशासन भी अलविदा जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट मोड पर है, जिसके चलते स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

शुक्रवार को रमजान महीने का अंतिम जुम्मा है। अलविदा जुम्मे को लेकर मस्जिदों में की गई विशेष तैयारी के अंतर्गत तकरीर और अलविदा खुत्बा होगी। मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या में अलविदा जुमे की नमाज अदा करने को मस्जिदों में पहुंचेंगे। अलविदा जुम्मे को लेकर पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है, जिसके चलते सभी स्कूलों में छुट्टी डिक्लेयर करते हुए कक्षा 8 तक के कभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

अलविदा जुमे की नमाज को लेकर जिले में कहीं भी किसी बात को लेकर टेंशन नहीं हो, इसे लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से पूरे इंतजाम करते हुए जामा मस्जिद पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मिली जुली आबादी वाले इलाकों में स्थित मस्जिदों के बाहर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। अलविदा जुमे की नमाज सड़कों पर अदा नहीं की जाए, इसको लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर विशेष इंतजाम करते हुए ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

epmty
epmty
Top