अलर्ट हुआ जारी-खुले में बिकती मिली रोड़ी डस्ट रेत तो लगेगा लाखों का फाईन

अलर्ट हुआ जारी-खुले में बिकती मिली रोड़ी डस्ट रेत तो लगेगा लाखों का फाईन

मेरठ। निरंतर खराब हो रही वायु की गुणवत्ता को लेकर राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ग्रेप स्टेज-4 को प्रभावी करते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। वायु को प्रदूषित करने वाली रोड़ी, डस्ट और रेत जैसे सामान की खुले में बिक्री करने पर प्रतिबंध लगाते हुए दुकान के बाहर इनके मिलने पर 100000 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।

नगर निगम के अपर आयुक्त प्रमोद कुमार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि एयर पॉल्यूशन रोकने के लिए दिल्ली एनसीआर में ग्रेट स्टेज-4 को प्रभावी कर दिया गया है। वायु की गुणवत्ता लगातार खराब होने से दिल्ली एनसीआर में रह रहे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होने लगी है।

मेरठ समेत अन्य एनसीआर जनपदों में वायु की गुणवत्ता अच्छी नहीं है, जिसकी वजह से एक्यूआई लगातार बढ़ता जा रहा है इसे रोकने को लेकर सोमवार को आयोजित की गई निगम अधिकारियों की बैठक में अधिशासी अभियंताओं सहायक अभियंताओं एवं अवर अभियंताओं द्वारा वायु को दूषित करने वाले सामान जैसे रोड़ी, रेत, डस्ट और अन्य निर्माण सामग्री को खुले में बेकने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है।

उन्होंने बताया है कि खुले में उक्त सामान की बिक्री किए जाने से वायु की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। इसे रोकने के लिए खुले में इन सामान की बिक्री पर तुरंत प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया है कि वायु को प्रदूषित करने वाले सामान्य या अन्य सामग्री की खुले में बिक्री की गई तो 100000 रुपए का जुर्माना वसूल किया जाएगा।

epmty
epmty
Top