पियक्कड़ों के लिए अलर्ट जारी- कर ले अभी से कोटा इकट्ठा- अन्यथा...

पियक्कड़ों के लिए अलर्ट जारी- कर ले अभी से कोटा इकट्ठा- अन्यथा...

मुजफ्फरनगर। आबकारी विभाग की ओर से पियक्कड़ों के लिए बुरी खबर दी गई है, जिसके चलते दुल्हेंडी के दिन शराब के शौकीनों को दारू मुहैया नहीं हो सकेगी। क्योंकि इस दिन दारू के ठेके बंद रखे जाएंगे।

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जिले में होली पर शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अंतर्गत चेतावनी दी गई है कि अगर कोई दुकान खुली मिलेगी तो उसके मिला एफ कार्यवाही की जाएगी और संबंधित आबकारी निरीक्षक भी व्यक्तिगत रूप से इसके लिए उत्तरदाई होगा।

होली के पावन पर्व को शान्तिपूर्ण वातावरण में मनाने एवं लोक शान्ति बनाये रखने के लिए उप्र आबकारी अधिनियम की धारा-59 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने 25 मार्च (रंग खेलने के दिन) प्रातः10 से सांय 04 बजे तक जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित समस्त थोक व फुटकर के आबकारी अनुज्ञापनों को बन्द रखने का आदेश दिया है। आदेशों में कहा गया है कि इस बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नही होगा। इस आदेश का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

epmty
epmty
Top