दारू ने मचाया कोहराम- जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत

दारू ने मचाया कोहराम- जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत

संगरूर। दारू ने कोहराम मचाते हुए कई लोगों के घरों को उजाड़ दिया है। जहरीली शराब पीने से अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से आधा दर्जन लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं। पुलिस का दावा है कि जहरीली शराब के सप्लायर सभी शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बृहस्पतिवार को संगरूर जिले के गुर्जन एवं गांव ढंडोली मैं जहरीली शराब ने कोहराम मचा दिया है। बुधवार की शाम ढंडोली गांव के रहने वाले दो लोगों की मौत हो गई थी। दो लोगों को हालत बिगड़ने के बाद संगरूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया था, वहां इलाज के दौरान दोनों को मौत दोनों की मौत हो गई है।

संगरूर जिले के गुर्जन एवं गांव ढंडोली से जहरीली शराब के शिकार 17 लोग सामने आए हैं। इनमें से अभी तक आठ लोगों की बहुत हो चुकी है। जबकि बाकी बचे लोगों का संगरूर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने दावा किया है कि जहरीली शराब के सप्लायर सभी शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में भी पंजाब में ऐसी ही एक घटना उस समय सामने आई थी जब संगरूर जिले के सुनाम के गांव नमोल में नकली शराब पीने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी।

epmty
epmty
Top