शराब की लत ले गई अधेड की जान- दारू के नशे की झांझ में नाले में...

मुजफ्फरनगर। बुरी तरह से लग चुकी दारु पीने की लत अधेड़ की जान को अपने साथ लेकर चली गई है। घर से निकला 55 वर्षीय व्यक्ति दारु पीने के बाद हुए नशे की झांझ में नाले में जा गिरा, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाले में गिरे युवक के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के पीठ बाजार से होकर बहने वाले नाले में सवेरे के समय लोगों ने एक 55 वर्ष से व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले में पड़े शव को बाहर निकलवाया। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे युवक ने मृतक की पहचान अपने भाई 55 वर्ष अमित कश्यप पुत्र जगबीर निवासी कस्बा बुढाना के रूप में की।
युवक ने बताया है कि उसका भाई अमित कश्यप दारू पीने का आदी हो चुका था, जिसके चलते वह बीते दिन घर से निकला था और उसने कहीं जमकर दारू का सेवन किया। इस दौरान हुए नशे की वजह से वह पीठ बाजार स्थित नाले में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।