अक्षय कुमार की मां का निधन-फिल्मी दुनिया में छाया शोक

मुंबई। जाने-माने फिल्म अभिनेता और खिलाड़ी कुमार के नाम से विख्यात अक्षय कुमार की माताश्री अरुणा भाटिया का निधन हो गया है। पिछले लंबे समय से बीमार चल रही अपनी मां के निधन की जानकारी अक्षय कुमार ने स्वयं अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके दी है।
बुधवार को जाने-माने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुण भाटिया इस दुनिया को छोड़कर स्वर्गलोक लिये प्रस्थान कर गई है। पिछले काफी समय से बीमार चल रही अक्षय कुमार की माता अरुणा भाटिया मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थी। अभिनेता की मां के निधन के बाद सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारे और प्रशंसक अक्षय कुमार की मां को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने दुखी मन से पोस्ट करते हुए लिखा है कि आज मैं एक असहनीय दर्द को महसूस कर रहा हूं। दिवंगत हुई मेरी मां मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा थी। मेरी मां अरुणा भाटिया आज सवेरे शांति पूर्वक इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में मेरे पिता के पास जाकर मिल गई है। मेरी मां की कुशलता के लिये आपके द्वारा की गई प्रार्थनाओं का मैं दिल से सम्मान करता हूं। क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहे हैं। ओम शांति। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ही अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने प्रशंसकों से अपनी मां के लंबे जीवन की दुआयें करने का आह्वान किया था।