AIMIM के अध्यक्ष, बिल्डर के अपहरण और अवैध वसूली के इल्ज़ाम में गिरफ्तार
ठाणे । महाराष्ट्र में भिवंडी शहर के ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और उनके तीन साथियों को पुलिस ने बिल्डर के कथित रूप से अपहरण और अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है।
भिवंडी के सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार शिंदे ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी खालिद गुड्डु के घर पर छापा मारा जहां बिल्डर से बंदूक की नोक पर 1.25 लाख रुपये लिया जा रहा था।
खालिद गुड्डु पर कई मामले दर्ज है। रायगढ़ पुलिस ने बताया कि गुड्डु पर अधिकांश मामले भिवंडी के अलावा गुजरात, पुणे और मुम्बई में भी अपहरण, वसूली और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं।वह भिवंडी निजामाबाद नगर निगम (बीएनएमसी) से पहले एनसीपी का निगम पार्षद था तथा हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भिवंडी पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से एमआईएम उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था, लेकिन जांच के दौरान उसका नामांकन निरस्त कर दिया गया था।
पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
~वार्ता