यासीन मलिक की सजा के बाद पत्थर फेंकने वाले मांग रहे कान पकड़कर माफी

यासीन मलिक की सजा के बाद पत्थर फेंकने वाले मांग रहे कान पकड़कर माफी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। कानून की गिरफ्त में पहुंचते ही जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता एवं आतंकवादी रहे यासीन मलिक की सजा के ऐलान के बाद पत्थर फेंकने वाले कान पकड़कर अपने किए के लिए माफी मांगने लगे। पुलिस की ओर से किए गए पुख्ता इंतजामों के चलते यासीन मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद केवल उसके इलाके में ही हिंसक प्रदर्शन हुआ जबकि बाकी अन्य इलाकों में हालात शांतिपूर्ण बनी रहे।

दरअसल जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता एवं आतंकवादी रहे यासीन मलिक को बुधवार को अदालत की ओर से सजा का ऐलान किए जाने के बाद कुछ युवाओं द्वारा श्रीनगर में पथराव किया गया था। पुलिस ने इनमें से 10 लोगों को भाग दौड़ करते हुए गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किए गए सभी लोग जब थाने पहुंचे तो वहां पर कानून का डंडा देखते ही कान पकड़कर अपनी हरकतों के लिए माफी मांगने लगे।

श्रीनगर पुलिस की ओर से बताया गया है कि देश विरोधी नारेबाजी एवं अलगाववादी नेता तथा आतंकवादी रहे यासीन मलिक के घर के बाहर पत्थरबाजी करने के आरोप में अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा है कि अभी कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है। क्योंकि अन्य आरोपियों की अभी पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के अलावा यूएपीए के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top