बम से उड़ाने की धमकी के बाद दो स्कूलों की छुट्टी कर खाली कराई बिल्डिंग

इंदौर। दो स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया। हरकत में आए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों स्कूलों की छुट्टी कराते हुए जांच के लिए बिल्डिंग को खाली कर लिया है।
मंगलवार को ईमेल संदेश भेजकर इंदौर के खंडवा रोड स्थित एनडीपीएस एवं राऊ स्थित आईपीएस स्कूल को बम से उड़ने की धमकी मिली है।
राऊ स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल परिसर में सवेरे अचानक बच्चों को घर जाने के लिए कह दिया गया, इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही छुट्टी कर बच्चों को बसों में बैठाकर घर के लिए रवाना कर दिया गया। उधर राजेंद्र नगर थाना टीआई नीरज के मुताबिक दोनों स्कूलों से बम की सूचना मिलते ही पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया। जहां छात्रों में अफरा तफरी मची हुई थी।
पुलिस ने बिल्डिंग को खाली कराते हुए मोर्चा संभाला और स्कूल के कोने-कोने की तलाशी ली। पुलिस को जांच में कुछ नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली है । स्कूल प्रबंधन को यह धमकी भरा ईमेल तमिलनाडु से आया है।