श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद-काशी के बाद मथुरा की शाही ईदगाह का भी सर्वे

श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद-काशी के बाद  मथुरा की शाही ईदगाह का भी सर्वे

प्रयागराज। श्री कृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह परिसर विवाद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा हिंदू पक्ष को बड़ी राहत देते हुए काशी के बाद अब मथुरा की शाही ईदगाह परिसर के सर्वे को लेकर भी अपनी मंजूरी दे दी गई है।

बृहस्पतिवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह परिसर को लेकर दाखिल की गई 18 याचिकाओं पर सुनवाई करने के बाद हिंदू पक्ष को बड़ी राहत देते हुए काशी के बाद अब मथुरा की शाही ईदगाह परिसर में सर्व को लेकर हाईकोर्ट ने अपनी मंजूरी दे दी है। हिंदू पक्ष पिछले काफी समय से शाही ईदगाह में सर्व को लेकर हाई कोर्ट से मांग कर रहा था। सर्वे को लेकर हिंदू पक्ष ने जिला कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक का भी दरवाजा खटखटा दिया था।

हाई कोर्ट ने ईदगाह परिसर में सर्वे करने को लेकर एक कमिश्नर की नियुक्ति करने का आदेश देते हुए कहा है कहा है कि मंदिर परिसर का सर्वे कमिश्नर द्वारा कराया जाएगा। सर्वे करने वाले कमिश्नर की इस टीम में कितने सदस्य होंगे? इसे लेकर अदालत द्वारा 10 दिसंबर को निर्देश जारी किए जाएंगे।




epmty
epmty
Top