स्टॉक मार्केट में पैसे डूबने पर स्नैचर बने खिलाड़ी ने लूट ली गले की चेन

स्टॉक मार्केट में पैसे डूबने पर स्नैचर बने खिलाड़ी ने लूट ली गले की चेन

मुंबई। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में जोरदार प्रदर्शन करने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का जब स्टॉक मार्केट में पैसा डूब गया तो वह उसकी भरपाई के लिए लुटेरा बन गया। बुजुर्ग महिला से लूटी गई चैन की बरामदगी पर बास्केटबॉल खिलाड़ी के लुटेरा बनने का खुलासा हुआ है।

दरअसल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बांगुर नगर की पुलिस ने 25 साल के एक नेशनल लेवल के बास्केटबॉल खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि खिलाड़ी ने गोरेगांव वेस्ट में एक महिला के गले से सोने की चेन लूट ली थी।

पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान आकाश धूमल के रूप में की गई है। पूछताछ किए जाने पर राष्ट्रीय खिलाड़ी ने बताया है कि उसने स्टॉक मार्केट में बड़ा निवेश किया था। जहां उसके पैसे डूब गए। इन पैसों की भरपाई के लिए उसने चेन स्नेचिंग का कारोबार शुरू कर दिया।

बताया गया है कि नेशनल चैंपियन बनने के बाद आकाश धूमल ने एक कॉल सेंटर में काम करना शुरू करते हुए स्टॉक मार्केट में बड़ा पैसा निवेश कर दिया था। इसके लिए उसने कर्ज लेने में भी गुरेज नहीं की थी। 16 लाख रुपए का लोन लेकर स्टॉक मार्केट में लगाए गए पैसे से उसे भारी मुनाफे की उम्मीद थी। लेकिन मुनाफे की बजाय खिलाड़ी की सारी रकम डूब गई। रुपया डूबने के बाद जब वसूली के लिए धमकी मिलने लगी तो खिलाड़ी ने लूट की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया।

बीते दिन 60 साल की महिला जब मीट की दुकान से बाहर निकल रही थी तो खिलाड़ी ने पीछा करते हुए इंदिरा नगर इलाके में पहुंचकर उसके गले से चेन खींच ली और मौके से भाग खड़ा हुआ।

epmty
epmty
Top