गौतम अडानी के बाद अब रामदेव की कंपनी के रेंग रहे शेयर- निवेशकों..

गौतम अडानी के बाद अब रामदेव की कंपनी के रेंग रहे शेयर- निवेशकों..

नई दिल्ली। शेयर बाजार में पतंजलि फूड्स के शेयर नीचे लुढ़कते हुए अब रेंग कर चल रहे हैं। पतंजलि फूड्स के शेयर ट्रेडिंग के दौरान 3 प्रतिशत तक लुढ़क कर 851.70 के स्तर पर आ गए हैं। निवेशकों में अब पतंजलि फूड्स के शेयर बेचने की होड़ मची हुई है।

सोमवार को योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयर रेंगते हुए नजर आए हैं। शेयर बाजार के एक्सपर्ट के मुताबिक पतंजलि फूड्स के शेयर में गिरावट की वजह कंपनी का स्पष्टीकरण है।

दरअसल कंपनी ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया जा रहा था कि प्रमोटर होल्डिंग को कम करने के लिए एक और फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर लांच करने की पतंजलि फूड प्रोडक्ट की ओर से तैयारी की जा रही है। मीडिया के 1 वर्ग में आई खबरों में कहा गया है कि कंपनी अप्रैल में अपने शेयर की बिक्री शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसमें रिटेल निवेशकों को भी दांव लगाने का मौका मिलेगा। हालांकि सोमवार को कंपनी ने इन खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

epmty
epmty
Top