आइसक्रीम में उंगली, चिप्स में मेंढक के बाद अब पानी की बोतल में छिपकली

आइसक्रीम में उंगली, चिप्स में मेंढक के बाद अब पानी की बोतल में छिपकली

जमशेदपुर। खाने पीने की चीजों में मरे हुए जीव जंतु मिलने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। आइसक्रीम के भीतर इंसान की कटी हुई उंगली, चिप्स के पैकेट में मेंढक और सांभर एवं चॉकलेट सिरप के भीतर से मरा हुआ चूहा मिलने के बाद अब स्टेशन के बाहर से खरीदी गई पानी की बोतल के अंदर से मरी हुई छिपकली मिली है।

दरअसल झारखंड में हुई अजीबो गरीब घटना के अंतर्गत एक व्यक्ति ने टाटानगर स्टेशन पार्किंग के पास खुली दुकान से सिल्की ड्रॉप बोतल बंद पानी खरीदा था। बोतल खरीदने वाले टाटानगर मंडल कांग्रेस के अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा एवं अरुण सिंह ने देखा कि पानी की बोतल के भीतर मरी हुई छिपकली पड़ी हुई थी।

दुकानदार मोना साहू से पूछताछ किए जाने के बाद पानी की आपूर्ति करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर को बुलाकर कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा एवं अरुण सिंह ने कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा है कि वह जिला फूड सेफ्टी अधिकारी से आज सोमवार को इस मामले की शिकायत करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top