आजम खान के बाद अब बेटे अब्दुल्ला की भी जाएगी विधायकी

आजम खान के बाद अब बेटे अब्दुल्ला की भी जाएगी विधायकी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक मामले में मिली तीन साल की सजा के बाद अपनी विधायकी गंवांने वाले मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह खान की भी अब विधायकी जाने की भी भूमिका तैयार हो गई है। मुरादाबाद के छजलेट थाना क्षेत्र में वर्ष 2008 में हुए मामले में एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा मोहम्मद आजम खान और अब्दुल्ला खान को दो-दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद अब्दुल्ला की विधानसभा सदस्यता पर तलवार लटक गई है।

मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को दो-दो साल की सजा सुनाई गई है और दोनों के ऊपर कोर्ट द्वारा जुर्माना भी किया गया है। मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से सुनाई गई सजा से पहले ही मोहम्मद आजम खान एक मामले में सजा पाने के बाद रामपुर सदर विधानसभा सीट से अपनी सदस्यता गवा चुके हैं।

ऐसे हालातों में अब उनके बेटे और स्वार सीट के सपा एमएलए अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता भी रद्द होने के आसार बन गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक किसी सांसद या विधायक को किसी मामले में 2 साल या इससे अधिक की सजा होने पर उनकी सदस्यता स्वत: रद्द मानी जाती है। अब्दुल्ला आजम को मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट ने 2 साल की सजा के साथ 3000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अब्दुल्ला आजम को मुरादाबाद कोर्ट द्वारा सजा दिए जाने की रिपोर्ट जिलाधिकारी की तरफ से निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से स्वार सीट को रिक्त घोषित किया जाना है।

epmty
epmty
Top