अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर- दर्जनों मकान एवं दुकान जमीदोंज

अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर- दर्जनों मकान एवं दुकान जमीदोंज

गोंडा। सरकारी जमीन पर शान के साथ मकान और दुकान बनाकर बैठे अवैध कब्जाधारियों की खबर लेते हुए प्रशासन के बुलडोजर ने दर्जनों मकानों एवं दुकानों को अपने जवानों से जमीदोंज कर दिया है। एक मकान के दो-तीन फीट अवैध कब्जे के दायरे में आने पर उसके मालिक को खुद से अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी गई है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर लगातार दूसरे दिन भी गोंडा जिले में लखनऊ रोड के दीवानी कचहरी चौराहे पर प्रशासन का बुलडोजर गरज रहा है। बताया जा रहा है कि चौराहे के निकट नजूल की भूमि पर दशकों से लोगों ने अवैध कब्जा करते हुए वहां पर पक्के मकान और दुकान निर्मित कर ली थी। जिसको शुक्रवार की सवेरे तहसील प्रशासन के अलावा नगर पालिका परिषद एवं लोक निर्माण विभाग के साथ भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से जमीदोंज कर दिया गया है।

पालिका की ओर से दीवानी कचहरी चौराहे पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए कब्जेदारों को जुलाई महीने से ही नोटिस देकर चेतावनी दी जाती रही। कई बार ऐलान भी कराया। लेकिन किसी ने भी अपने अवैध कब्जे को हटाने की तरफ ध्यान नहीं दिया। सवेरे के समय जब प्रशासन की टीम पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची तो दुकान खुली मिलने पर प्रशासन के बुलडोजर उनके ऊपर गरज पड़े।

epmty
epmty
Top