अभिनेता सोनू सूद की बहन पंजाब चुनाव में ठोकेंगी ताल

अभिनेता सोनू सूद की बहन पंजाब चुनाव में ठोकेंगी ताल

नई दिल्ली। अभिनेता एवं समाजसेवी सोनू सूद की बहन ने पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता सोनू सूद की ओर से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों को दी गई है। अभिनेता सोनू सूद की बहन किस दल की ओर से चुनाव मैदान में अपनी ताल ठोकेंगी, इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है। सोनू सूद की ओर से साफ किया गया है कि वह राजनीति के मैदान में नहीं उतरेंगे।

रविवार को मोगा में आयोजित की गई प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए अभिनेता सोनू सूद ने अपनी बहन मालविका सच्चर के अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा के चुनाव में उतरने का ऐलान किया है। उनकी बहन किस पार्टी से चुनाव मैदान में अपनी ताल ठोकेंगी, इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिनेता सोनू सूद की ओर से यह बात भी साफ की गई है कि वह राजनीति के मैदान में नहीं उतरेंगे। अभिनेता सोनू सूद हाल ही के दिनों में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तथा राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात कर चुके हैं। सोनू सूद ने प्रेसवार्ता में कहा है कि अभी वह किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होने जा रहे हैं। उनकी बहन का मन है तो वह मोगा से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी बहन किस पार्टी से लड़ेगी, यह अभी तय नहीं किया गया है। सोनू सूद ने कहा है कि वह किसी भी राजनीतिक दल अथवा राजनेता के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे। उन्होंने किसी भी पार्टी का स्टार प्रचारक बनने से भी इंकार कर दिया है। हालांकि वह अपनी बहन मालविका सच्चर का चुनाव प्रचार करेंगे। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान मैं किसी भी पार्टी या राजनेता के खिलाफ कोई बात नहीं कहूंगा। अभिनेता सोनू सूद ने कहा है कि राजनेताओं को अपने घोषणा पत्र के साथ मतदाताओं से एक एग्रीमेंट भी करना चाहिए। एग्रीमेंट के मुताबिक समय अनुसार वादों को पूरा नहीं करने पर इस्तीफा देने की व्यवस्था होनी चाहिए।



epmty
epmty
Top