ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एक्टर एजाज खान की जमानत खारिज

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एक्टर एजाज खान की जमानत खारिज

मुंबई। ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए अभिनेता एजाज खान की जमानत याचिका न्यायालय की ओर से खारिज कर दी गई है। जिसके चलते अभिनेता को अभी अपने अगले दिन जेल की सलाखों के भीतर रहते हुए ही गुजारने होंगे।

नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो द्वारा ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अभिनेता एजाज खान की ओर से अधिवक्ता द्वारा न्यायालय के सम्मुख पेश की गई जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है। जिसके चलते अभिनेता को अभी अपने दिन जेल के भीतर ही रहते हुए गुजारने होंगे। दरअसल एजाज खान को 31 मार्च को मुंबई स्थित एयर एयरपोर्ट से पकड़ा गया था। एनसीबी ने एजाज खान को साथ लेकर उसके अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया था। हालांकि एजाज खान का कहना था कि उनके घर से केवल 4 नींद की गोलियां मिली थी। नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने एजाज खान को ड्रग्स तस्कर सादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान उनका नाम सामने आने पर गिरफ्तार किया था। पहले ड्रग्स तस्कर शादाब बटाटा की नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो द्वारा गिरफ्तारी की गई थी। जिसके बाद जांच एजेंसी ने अभिनेता एजाज खान से पूछताछ की और उनका बयान भी दर्ज किया था।

epmty
epmty
Top