BSA की मनमानी पर गिरी कार्यवाही की गाज- लखनऊ हेड क्वार्टर..

BSA की मनमानी पर गिरी कार्यवाही की गाज- लखनऊ हेड क्वार्टर..

बिजनौर। मनमानी करते हुए डीसी बालिका को रिलीज नहीं किए जाने पर शासन ने कार्यवाही की गाज गिराते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया है। बीएससी के खिलाफ हुई इस कार्यवाही से अब महकमें में हड़कंप मच गया है।

सोमवार को बिजनौर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव की मनमानी पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए शासन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लखनऊ मुख्यालय से अटैच करने का ऐलान किया है।


डीसी बालिका मित्रलाल गौतम को रिलीव नहीं किए जाने की वजह से बीएसए पर यह कार्यवाही होना बताई जा रही है। जानकारी मिल रही है कि बिजनौर में डीसी बालिका के पद पर तैनात मित्र लाल गौतम का शासन ने तबादला करते हुए माध्यमिक शिक्षा में भेज दिया था।

लेकिन अपनी मनमानी करने पर तुले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तबादला किए गए मित्र लाल गौतम को अभी तक रिलीज नहीं किया था। इसकी जानकारी शासन तक पहुंच गई थी, जिसके चलते 7 महीने तक शासन के आदेश को दबाकर बैठे रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की मनमानी पर आज कार्यवाही की गाज गिरा दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top