तालध्वज उतारते समय हादसा- सेवादारों पर गिरी भगवान बलभद्र की मूर्ति

तालध्वज उतारते समय हादसा- सेवादारों पर गिरी भगवान बलभद्र की मूर्ति

पुरी। गुंडीचा मंदिर में तालध्वज उतारते समय हुए हादसे में भगवान बलभद्र की मूर्ति सेवादारों के ऊपर आ गिरी। इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए हैं। भगवान बलभद्र की मूर्ति पूरी तरह से सुरक्षित होना बताई गई है।

पुरी में निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान गुंडीचा मंदिर में हुए हादसे में भगवान बलभद्र की मूर्ति सेवादारों के ऊपर गिर गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब 8 जुलाई को आरंभ हुई भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के आयोजन के बाद गुंडीचा मंदिर परिसर में पहांड़ी विधि चल रही थी।

इस दौरान सेवादार रथों पर विराजमान भगवान की मूर्तियां उतारकर जब मंदिर के अंदर ले जा रहे थे तो भगवान बलभद्र जी को उतारते समय सेवादार रथ के ढलान पर फिसल गए और मूर्ति उनके ऊपर आकर गिर गई।

इस हादसे में घायल हुए नो सेवादारों में से पांच सेवादारों का ट्रीटमेंट अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे में मुख्य बात यह रही है कि भगवान बलभद्र की मूर्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Next Story
epmty
epmty
Top