मौत के कुएं में हादसा- दौड़ते समय पहिया निकलने से आपस में टकराई कार

मौत के कुएं में हादसा- दौड़ते समय पहिया निकलने से आपस में टकराई कार

मुजफ्फरनगर। नुमाइश मैदान में संचालित किये जा रहे दीपावली मेले में आएं मौत के कुएं में दर्शकों को करतब दिखा रही तेज रफ्तार से दौड़ती कार का अचानक पहिया निकल जाने की वजह से वह दूसरी कार से जा टकराई। गनीमत इस बात की रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। मामले का पता चलते ही मेले में हड़बड़ी सी मच गई। एडीएम प्रशासन ने अब सिटी मजिस्ट्रेट को इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

दरअसल जिला मुख्यालय के मेरठ रोड पर स्थित नुमाइश मैदान में पिछले तकरीबन 15 दिनों से भी ज्यादा समय से दीपावली मेले का आयोजन चल रहा है, जिसमें शहर के अलावा आसपास के शहर एवं गांवों के लोग भी बड़ी संख्या में मेला देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

बुधवार की देर रात जब रोजाना की तरह मेले में दर्शकों की आवाजाही लगी हुई थी और मेले में आए खेल संसाधनों पर मंनोरंजन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही थी तो मेले में आए मौत के कुएं को भी देखने के लिए अनेक दर्शक पहुंचे थे।

दर्शकों की संख्या पूरी होने के बाद जब शो शुरू हुआ तो मौत के कुएं के भीतर चार पांच कारें लकड़ी के फट्टों पर गोलाई में घूमती हुई अपने करतब दिखाने लगी। इसी दौरान तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही एक कार का पहिया निकल गया।

जिससे कार अनियंत्रित हो गई और वह मौत के कुएं के अंदर चल रही दूसरी कार से टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। चालक ने बड़ी मुश्किल से कार को नियंत्रित करते हुए कुएं के अंदर जमीन पर रोक दिया।

इस दौरान कुएं में घूम रही दूसरी कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत इस बात की रही है कि मौत के कुंए के भीतर हुए इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। हादसे के चलते दर्शक भी बुरी तरह से सहम गए थे। इस मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने मौत के कुएं के भीतर हुए इस जानलेवा मामले का संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को घटना की जांच होती है। प्रथम दृष्टया यह मामला सही पाया गया है।

epmty
epmty
Top