तेल फैक्ट्री में हादसा- टैंकर की सफाई के दौरान 7 मजदूरों की मौत

तेल फैक्ट्री में हादसा- टैंकर की सफाई के दौरान 7 मजदूरों की मौत

नई दिल्ली। तेल फैक्ट्री में केवल 1 हफ्ते पहले नौकरी ज्वाइन करने वाले सात मजदूरों की एक हादसे में दम घुटने की वजह से मौत हो गई है। घायल हुए एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टैंकर के दौरान हुए इस हादसे के संबंध में पुलिस मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जनपद की अंबाती सुबन्ना आयल फैक्ट्री के बंद पड़े टैंकर की जांच के लिए मजदूरों को उतारा गया था। सबसे पहले मैनहोल के जरिए रेडप्पा ने उसके अंदर प्रवेश किया। काफी समय बाद तक भी जब उसने भीतर से कोई जवाब नहीं दिया तो इसके बाद एक के बाद एक 7 मजदूर टैंकर के अंदर चले गए।

उन्हें जब दम घुटने में दिक्कत महसूस हुई तो वह चिल्लाने लगे। जहरीली गैस की चपेट में आकर टैंकर में उतरे सभी मजदूर बेहोश हो गए। आनन-फानन में सभी को निकालकर बाहर लगाया गया और नजदीक के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने छह मजदूरों को मृत घोषित कर दिया जबकि सातवें की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में 43 वर्षीय शिव कुमार रेड्डी को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।

epmty
epmty
Top