पूजा के दौरान हादसा- प्राचीन मंदिर की सीलिंग गिरने से मची भगदड़

पूजा के दौरान हादसा- प्राचीन मंदिर की सीलिंग गिरने से मची भगदड़

कानपुर। प्राचीन आनंदेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे लोगों के ऊपर फॉर सीलिंग भरभराकर गिर गई। अचानक हुए इस हादसे से मंदिर के भीतर भक्तों में भगदड़ मच गई। मंदिर प्रशासन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर भागते लोगों को किसी तरह से शांत किया। थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गनीमत की बात यह रही है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

शुक्रवार को शहर के प्राचीन मंदिर श्री आनंदेश्वर मंदिर में रोजाना की तरह हजारों श्रद्धालुओं का पूजा अर्चना करने के लिए तांता लगा हुआ था। कुछ दिन पहले ही मंदिर के गर्भ गृह से लेकर बाहरी क्षेत्र तक मंदिर प्रबंधन की ओर से छतों की फॉर सीलिंग का काम कराया गया था।

सवेरे के समय हुई आरती के बाद मंदिर के गर्भ गृह को भक्तों के लिए खोल दिया गया था। तकरीबन 10.00 बजे जब अनेक भक्त मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए पूजन कर रहे थे, तभी अचानक से गर्भ गृह की छत की फॉर सीलिंग अचानक से भरभराकर नीचे गिर गई।

जिससे मंदिर में भक्तों में भगदड़ मच गई। मामले की जानकारी पाते ही मंदिर प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए और हालातो का जायजा लिया। थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और यह देखकर राहत की सांस ली कि इस मामले में कोई जनहानि नहीं हुई है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि फॉर सीलिंग का काम करने वाले ठेकेदार के संबंध में जांच कराई जाएगी।

epmty
epmty
Top