बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में आप पार्टी ने दिया ज्ञापन

बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में आप पार्टी ने दिया ज्ञापन

अजमेर । राजस्थान के अजमेर में आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर से बढी़ हुई बिजली दरों के विरोध तथा निशुल्क विद्युत की मांग को लेकर आज जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन सौंपा।

आप की जिलाध्यक्ष मीना त्यागी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त क्लकटर कैलाश चंद शर्मा को दिये ज्ञापन में राज्य में बिजली दरों को उचित स्तर तक कम करने, गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को निशुल्क विद्युत उपलब्ध कराने, बिजली महकमें में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने के आडिट रिपोर्ट का पुनरीक्षण करके सामाजिक अंकेक्षण अनुमति की मांग की।

ज्ञापन में मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि राज्य में सात रूपये से ज्यादा विद्युत दरें है, इसमें अनावश्यक शुल्क (स्थाई शुल्क, फ्यूल चार्ज, विद्युत शुल्क, नगरीय उपकर एवं अन्य कर) जोडा़ जाये तो यह राशि 10 रूपये प्रति यूनिट से ज्यादा की बैठती है जो सामान्य परिवारों के लिए बहुत ज्यादा है। इसे तत्काल कम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बिजली के मुद्दे पर चिन्तित और गम्भीर है , यही कारण है कि पिछले तीन सप्ताह से ..आप चली बाजार.. अभियान चला कर सरकार को जगाने का काम किया जा रहा है।

वार्ता

epmty
epmty
Top