केजरीवाल की बीमारी को लेकर AAP ने फोड़ा चिट्ठी बम- तिहाड़ जेल के....

केजरीवाल की बीमारी को लेकर AAP ने फोड़ा चिट्ठी बम- तिहाड़ जेल के....

नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मधुमेह की बीमारी को लेकर तिहाड़ जेल में पूरे इंतजाम होने के दावों के संबंध में आम आदमी पार्टी ने चिट्ठी बम फोड़ते हुए बड़ा दावा किया है कि तिहाड़ जेल के भीतर डायबिटीज की बीमारी को लेकर कोई डॉक्टर ही नहीं है, जिसके चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्लो डेथ दी जा रही है और उन्हें इंसुलिन से वंचित रखा जा रहा है।

रविवार को आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा है कि मैं आज आपको एक ऐसा सबूत देने जा रहा हूं जिससे पूरे देश को पता चल जाएगा कि किस प्रकार केंद्र सरकार द्वारा एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल के भीतर मारने की साजिश रची जा रही है।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि जेल प्रशासन का हवाला देते हुए कहा जा रहा है कि तिहाड़ जेल में सभी बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर है जो अरविंद केजरीवाल की देखरेख कर रहे हैं। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया कर्मियों को एक चिट्ठी दिखाते हुए कहा है कि यह पत्र तिहाड़ जेल के डीजी ने कल 20 अप्रैल को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को लिखा है, जिसमें तिहाड़ जेल के डीजी ने एम्स से कहा है कि हमें एक शुगर या डायबिटीज का स्पेशलिस्ट डॉक्टर दे दिया जाए।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार सबके सामने एक्सपोज हो गई है। कल तक बीजेपी वाले कह रहे थे कि तिहाड़ जेल में सारे स्पेशलिस्ट है, यानी अस्पताल है, क्लीनिक है, बेड है, इंसुलिन है। उन्होंने कहा कि 20 दिन से उनके पास अरविंद केजरीवाल है, वह रोजाना जेल प्रबंधन से कह रहे हैं कि मुझे डायबिटीज के स्पेशलिस्ट को दिखाइए। मुझे इंसुलिन की जरूरत है, लेकिन एक साधारण डॉक्टर मुझे नहीं पता वह कौन है? और किस तरह से जेल में है? उसके कहने पर सब कुछ किया जा रहा है और एक मुख्यमंत्री को इंसुलिन की दवा तक नहीं दी जा रही है।

epmty
epmty
Top