CO संभल पर कमेंट कर बयानवीर बने आबाद के जेल पहुंचते ही बदले तेवर

CO संभल पर कमेंट कर बयानवीर बने आबाद के जेल पहुंचते ही बदले तेवर

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सीओ संभल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बयान वीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जेल जाते ही बयान वीर आबाद के तेवर बदल गए हैं और उसने अन्य से भी कहा है कि वह सोशल मीडिया पर सोचे समझे बगैर कोई भी बयान बाजी नहीं करें।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर के रहने वाले आबाद ने संभल के सीओ अनुज चौधरी द्वारा ईद और होली को लेकर दिए बयान के बाद अपनी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

अपनी इस पोस्ट में आबाद ने एक संवेदनशील विषय पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि बकरा ईद साल में एक बार आता है, जिसे लगता है कि मांस खून देखने से धर्म भ्रष्ट होता है वह लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले।

इस बयान ने सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया था और पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश के इस मामले को लेकर तुरंत एक्शन लिया।

पुलिस ने खोजबीन करते हुए आबाद को गिरफ्तार कर जैसे ही लॉकअप के भीतर डाला, वैसे ही बयान वीर आबाद के तेवर बदल गए। सोशल मीडिया पर जो आबाद तीखे बयान दे रहा था, वह हवालात की सैर करते ही हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा।

पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें थाने की हवालात में बंद आबाद गिड़गिड़ाते हुए अन्य युवकों को भी नसीहत दे रहा है कि वह सोशल मीडिया पर सोचे समझे बगैर कोई भी बयान बाजी नहीं करें।

Next Story
epmty
epmty
Top