मॉर्निंग वॉक के लिए निकले युवक का गोली मारकर मर्डर- परिजनों में कोहराम

कासगंज। सवेरे के समय मॉर्निंग वॉक के लिए निकले युवक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोमवार को कासगंज जनपद की कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव बकराई का रहने वाला 35 वर्षीय उदय सिंह चौहान पुत्र महावीर सिंह रोजाना की तरह सवेरे के समय मॉर्निंग वॉक करने के लिए अपने घर से निकला था।
गांव से निकलकर तकरीबन आधा किलोमीटर दूर पहुंचने के बाद उदय सिंह चौहान के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
राहगीरों ने सड़क पर जब उसकी लाश पड़ी हुई देखी तो उन्होंने परिजनों को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए और थोड़ी ही देर में लोगों की वहां पर भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने के बाद उप जिलाधिकारी कुलदीप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडे भारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ नीरज कुमार पांडे ने बताया है कि अभी परिजनों की तरफ से पुलिस के पास तहरीर नहीं आई है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।