बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन के ट्रक ने उड़ाए परखच्चे- मची चीख पुकार

बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन के ट्रक ने उड़ाए परखच्चे- मची चीख पुकार

बेगूसराय। घरों से लेकर बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन में तेज रफ्तार ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा होते ही बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाल कर जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें तीन बच्चों की हालत चिंताजनक होना बताई जा रही है।

बृहस्पतिवार को विद्या एंग्लो वैदिक अकादमी स्कूल की वैन बच्चों को घरों से लेकर स्कूल में छोड़ने को जा रही थी। हाईवे पर रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना पास पहुंचते ही सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे बेलगाम ट्रक ने बच्चों से भरी स्कूल वैन में जोरदार टक्कर मार दी।

हादसा इतना जबरदस्त था कि बच्चों से भरी स्कूल वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसा होते ही मौके पर मची बच्चों की चीख पुकार को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।

इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने उपलब्ध संसाधनों के जरिए इस हादसे में घायल हुए दो दर्जन बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया, जिनमें तीन बच्चों की हालत चिंताजनक होना बताई जा रही है। मौके पर मौजूद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

epmty
epmty
Top