गाड़ी पर गिरा पेड़ ले गया प्रिंसिपल की जान- 45 मिनट तक....

गाड़ी पर गिरा पेड़ ले गया प्रिंसिपल की जान- 45 मिनट तक....

जयपुर। बोलेरो में सवार होकर जा रहे प्रिंसिपल की गाड़ी पर पेड़ गिरने से मौत हो गई है। तकरीबन 45 मिनट तक गाड़ी के भीतर ही फंसे रहे प्रिंसिपल को क्रेन की मदद और ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला जा सका है।

बुधवार को हुई हृदय विधायक घटना में जयपुर ग्रामीण के रायसर थाना क्षेत्र के गठवाडी इलाके में भरे बाजार हुए हादसे में अपने गंतव्य की ओर जा रहे प्रिंसिपल प्रकाश चंद मीणा की गाड़ी पर सड़क किनारे खड़ा पेड़ आकर गिर गया।

कार के आगे वाले हिस्से पर पेड़ के गिरने की वजह से भीतर फंसे प्रिंसिपल को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। बीच बाजार में हुई गाड़ी पर पेड़ गिरने की घटना को लेकर हड़कंप मच गया और मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई।

ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास कर पेड़ को हटाकर गाड़ी के भीतर फंसे प्रिंसिपल को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। बाद में मौके पर बुलाई गई क्रेन के माध्यम से गाड़ी के ऊपर पड़े पेड़ को हटवाया गया। पुलिस ने शव को गाड़ी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

epmty
epmty
Top