हाईवे पर स्कूली बस में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर- अनेक हुए घायल

हाईवे पर स्कूली बस में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर- अनेक हुए घायल

हापुड़। छात्र छात्राओं को लेकर स्कूल में जा रही इंटरमीडिएट स्कूल की बस में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा होते ही बस में बैठे छात्र छात्राओं में बुरी तरह से चीर पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बस के भीतर फंसे बच्चों को बाहर निकाला और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।

सोमवार को सिंभावली थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज की बस छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को लेकर स्कूल जा रही थी। थाना सिंभावली क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ हाईवे पर गन्ना समिति के सामने पहुंचते ही ज्यादा कोहरा होने की वजह से स्कूली बस के चालक को विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक दिखाई नहीं दिया। परिणाम स्वरूप दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा होते ही बस में सवार छात्र छात्राओं में बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे छात्र-छात्राओं को बाहर निकाला। इस हादसे में घायल हुए छात्र-छात्राओं, बस चालक एवं प्रधानाचार्य को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने घायल हुई अवनी, शशांक, चालक सुशील, सतीश, युवी, ऋतु और प्रधानाचार्य ब्रह्मपाल सिंह एवं प्रियांशी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। उल्लेखनीय है कि भारी ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से ज्यादातर कक्षा एक से आठ तक के स्कूलो में प्रशासन द्वारा बच्चों को सर्दी के सितम की चपेट से आने बचाने के लिये अवकाश घोषित किया गया है। इसके बावजूद भी स्वयं को प्रशासन से ऊपर मानने वाले संचालक अपने स्कूलों को खोलकर बच्चों भारी ठंड में स्कूल बुला रहे है।

epmty
epmty
Top