तेज रफ्तार कार ने बुझाया ASP के घर का चिराग- इकलौते बेटे को कुचला

तेज रफ्तार कार ने बुझाया ASP के घर का चिराग- इकलौते बेटे को कुचला

लखनऊ। स्केटिंग कर रहे एएसपी के इकलौते बेटे को तेज रफ्तार कार ने कुचलते हुए पुलिस अफसर के घर के चिराग को बुझा दिया है। तेज रफ्तार कार की टक्कर लगते ही मासूम की मौत हो गई है। उधर हादसे के बाद चालक अपनी गाड़ी को लेकर मौके से भाग निकला है। सूचना पर दौड़ी पुलिस आसपास के टीवी फुटेज खंगालकर दुर्घटना करके भागे गाड़ी चालक का पता लगाने में लगी हुई है।

मंगलवार को राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क के नजदीक हुए हादसे ने एएसपी श्वेता श्रीवास्तव के घर के इकलौते चिराग को बुझा दिया है। तेज रफ्तार कार ने जनेश्वर मिश्र पार्क के पास स्केटिंग कर रहे एएसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते 12 वर्षीय बेटे नेमिष श्रीवास्तव को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई है।

मंगलवार को गोमती नगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया है कि एएसपी श्वेता श्रीवास्तव मंगलवार की सवेरे अपने 12 वर्षीय बेटे नेमिष के साथ मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकली थी। मॉर्निंग वॉक करने के बाद जब वह अपने बेटे के साथ घर लौट रही थी तो उनके साथ चल रहा बेटा नेमिष स्केटिंग करते हुए लौट रहा था।

इसी दौरान सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही कार नेमिष को टक्कर मारते हुए निकल गई। जिससे सड़क पर गिरा नेमिष गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से एएसपी के बेटे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने नेमिष को मृत घोषित कर दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब दुर्घटना करके फरार हुए कार चालक की तलाश के लिए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

epmty
epmty
Top