छोटी सी गलती ने पकड़वा दिया 37 साल से फरार डकैत- काट रहा था मजे की..

छोटी सी गलती ने पकड़वा दिया 37 साल से फरार डकैत- काट रहा था मजे की..
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। डकैती के मामले में अदालत द्वारा सुनाई गई 7 साल की सजा मिलने के बाद फरार हुआ डकैत छोटी सी गलती की वजह से पुलिस के हाथों पकड़ा गया है। फरार होने के बाद डकैत राजधानी दिल्ली में आराम की जिंदगी काट रहा था।

दरअसल उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस द्वारा राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद से परचून की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो 37 साल पहले अदालत की ओर से सुनाई गई डकैती की घटना के मामले में अदालत द्वारा सुनाई गई 7 साल की सजा के बाद फरार हो गया था। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हाशिम के तौर पर की गई है, जिसने वर्ष 1979 में जनपद बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के एक घर के भीतर अपने साथियों के संग मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।

मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक हाशिम का भाई नजीबाबाद के साहरनपुर में रह रहा है। हाशिम अपने उसे भाई के संपर्क में चल रहा था। पुलिस के एक मुखबिर ने इस बाबत जब पुलिस को सूचना दे दी तो छानबीन करते हुए पुलिस डकैत के भाई के घर तक पहुंच गई और पूछताछ करके उससे सारा राज उगलवा लिया। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से फरार होने के बाद आरोपी राजधानी दिल्ली में आराम से रह रहा था और उसने यहां पर अपना घर भी बना लिया था तथा परचून की दुकान के माध्यम सेअपनी अच्छी खासी रोजी-रोटी चल रहा था। जबकि आरोपी डकैत के बेटे नौकरी कर रहे हैं।




  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top