बैचेन हुए ओवैसी ने पूछा- POK वापिस लेने में लगेंगे कितने साल?

प्रयागराज। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन यानि एआईएमआईएम के सुप्रीम असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी एवं केंद्र सरकार से पूछा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर को वापस पाने में अभी और कितने साल लगेंगे? मैं चाहता हूं कि पाक अधिकृत कश्मीर को जल्द से जल्द भारत में शामिल किया जाए।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन या एआईएमआईएम द्वारा आयोजित की गई चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि प्रत्येक चुनाव के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत द्वारा हासिल करने का मुद्दा सामने आता है। असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी से पूछा है कि पाक अधिकृत कश्मीर को वापस पाने में कितने साल लगेंगे?
यह काम भाजपा और केंद्र सरकार द्वारा पिछले 10 साल के कार्यकाल में क्यों नहीं किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मैं इस बात को चाहता हूं कि पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में शामिल किया जाए।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को जो 10% आरक्षण दिया है, उसमें दलितों, ओबीसी और आदिवासियों को हिस्सा क्यों नहीं मिल रहा है। जो आबादी में 20% है उनको 10% आरक्षण दिया जा रहा है। जिनका आबादी में 80% का हिस्सा है, उन्हें केवल 28% आरक्षण दिया जा रहा है।