पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में उड़े एक व्यक्ति के चीथड़े

पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में उड़े एक व्यक्ति के चीथड़े

चेन्नई। सत्तूर के पास स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पटाखों में हुए ब्लास्ट ने फैक्ट्री को भी मैदान में तब्दील कर दिया है। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने घंटों तक पानी बरसाते हुए फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया है।

शुक्रवार को तमिलनाडु के विरुधुनगर के सत्तूर के पास स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से इलाके में बुरी तरह से दहशत पसर गई है। पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटे तक आग के ऊपर पानी बरसाते हुए बड़ी मुश्किलों से काबू पाया है। पटाखों में हुए ताबड़तोड़ धमाकों की चपेट में आने से फैक्ट्री की बिल्डिंग को भी भारी नुकसान पहुंचा है। धमाके का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से कितना नुकसान हुआ है पुलिस और प्रशासन इसका आकलन करने में लगे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में बड़े पैमाने पर पटाखों का निर्माण किया जाता है। विभिन्न स्थानों पर लगी पटाखा फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की जान पर हर समय संकट बना रहता है। जरा सी नजर चूकते ही हादसा हो जाता है।



epmty
epmty
Top