कारों की भिड़ंत में व्यक्ति की हुई मौत- इतने लोग हुए घायल

कारों की भिड़ंत में व्यक्ति की हुई मौत- इतने लोग हुए घायल

महोबा। उत्तर प्रदेश मे महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र मे मंगलवार को दो कारों की आमने -सामने हुयी भिड़ंत मे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि कानपुर -सागर राष्ट्रीय राजमार्ग मे मुख्यालय से करीब दस किमी दूर काली पहाड़ी गाँव के निकट हुये इस हादसे मे कबरई निवासी काजी मोहम्मद अब्दुल हकीम (28) की मौत हो गयी। वह महोबा मे आयोजित एक शादी समारोह मे निकाह पढ़ा कर अपनी कार से मोहम्मद यूंनुस और मोहम्मद इलियास के साथ वापस लौट रहे थे कि सामने से तेज रफ्तार मे आई बुलेरो कार से टक्कर हो गयी।

उन्होने बताया कि सूचना पाकर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच राहगीरों की मदद से कार मे फंसे लोगो को निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने काजी अब्दुल हकीम को मृत घोषित कर दिया जबकि घायलों का सघन चिकित्सा कक्ष मे इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

epmty
epmty
Top