सड़क पर पड़ी मोबाइल बैटरी बनी जानलेवा-हुआ ब्लास्ट,लिवर में घुसे टुकड़े

सड़क पर पड़ी मोबाइल बैटरी बनी जानलेवा-हुआ ब्लास्ट,लिवर में घुसे टुकड़े

छतरपुर। सड़क पर पड़ी हुई मिली मोबाइल की बैटरी में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर 12 वर्षीय बालक बुरी तरह से घायल हो गया है। तेज धमाके के साथ फटी बैटरी के टुकड़े बालक के शरीर में घुस गए हैं। मोबाइल से निकला एक टुकड़ा बालक के लिवर में घुस जाने से खून निकलना बंद नहीं हो रहा है। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी बालक को गंभीर चोटें आई हैं।

छतरपुर जनपद के कुर्रा गांव का रहने वाले हाकिम खान का 12 वर्षीय पुत्र अफजल अपनी मां रुखसार बेगम के साथ पडौस के राज्य उत्तर प्रदेश के गांव श्रीनगर में अपने मामा के यहां गया था। शुक्रवार को सड़क पर जा रहे अफजल को एक मोबाइल की बैटरी पड़ी हुई मिल गई। जिसके चलते वह मोबाइल की बैटरी को उठाकर घर ले आया और यहां वहां तार लगाते हुए कोई परीक्षण करने लगा। इसी दौरान बैटरी में जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया और फटी बैटरी से तेजी के साथ निकले टुकड़े उसके हाथ, पैर, मुंह, पेट और सीने में घुस गए। मोबाइल बैटरी का एक टुकड़ा बालक के लीवर में घुस गया, जिसके चलते खून बहना शुरू हो गया। आनन-फानन में पड़ोसियों की सहायता से बालक को अस्पताल ले जाया गया। बच्चे का इलाज कर रहे जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन के मुताबिक बच्चे की हालत गंभीर है। बैटरी के टुकड़े बालक के शरीर के काफ़ी भीतर तक घुस गए हैं। जिससे उसके अंदरूनी हिस्से डैमेज हो गए हैं।



epmty
epmty
Top