पेपर मिल में लगी भयंकर आग- आसपास अफरातफरी- फायर ब्रिगेड मौके पर

पेपर मिल में लगी भयंकर आग- आसपास अफरातफरी- फायर ब्रिगेड मौके पर

मुजफ्फरनगर। पेपर मिल के भीतर आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में भयंकर रूप धारण कर लिया। आसमान में उठ रहे आग के धुएं एवं लपटों को देखकर आसपास रहने वाले लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई। जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पाने में जुट गए।

मंगलवार को मुजफ्फरनगर जौली रोड पर स्थित अल्पना पेपर मिल में किन्हीं कारणों की वजह से आग लग गई। जब तक फैक्ट्री कर्मियों की नजर पेपर स्क्रैप में लगी आग पर पहुंची उस समय तक वह विकराल रूप धारण कर चुकी थी।

आसमान में उठ रहे आग के काले धुएं एवं लपटों को देखकर दहशत में आए लोग मौके पर पहुंचे। आज की भयावहता को देखकर उनमें अफरा तफरी मच गई। फैक्ट्री के भीतर आग लगने की जानकारी तुरंत फायर विभाग को दी गई। पेपर मिल में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायरफाइटर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर पानी बरसते हुए उस पर काबू पाने में जुट गए।

उल्लेखनीय है कि शहर की जानसठ रोड, जौली रोड एवं भोपा रोड पर स्थित पेपर मिलों में हर साल आग लगने की घटनाएं होती रहती है। आग की यह घटनाएं उस समय ज्यादा होती है जब वातावरण में तेजी के साथ हवा चल रही होती है। अल्पना पेपर मिल में लगी आग किस वजह से लगी है? अभी इसका पता नहीं चल पाया है।

epmty
epmty
Top