जूते चप्पलों की दुकान में लगी भीषण आग- लाखों का माल जलकर खाक

मुजफ्फरनगर। शहर के व्यस्ततम इलाके भगत सिंह रोड पर स्थित जूते चप्पलों की दुकान में आग लग जाने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया, लेकिन उस समय तक आग लाखों रुपए के माल को जलाकर खाक चुकी थी।
बृहस्पतिवार को शहर के व्यस्ततम बाजार के रूप में विख्यात थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड पर एक जूते चप्पलों की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। दुकान में आग लगने की सूचना जैसे ही दमकल विभाग को मिली तो दमकल विभाग की दो यूनिट मौके पर पहुँची और आग बुझाने का प्रयास किया।
घंटों की मशक्कत के बाद जब तक दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, उस समय तक दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। गनीमत इस बात की रही है कि जूते चप्पल की दुकान में आग की वजह से कोई बड़ी जनहानि नही हुई।
दमकल विभाग के अधिकारी आरके यादव ने बताया कि इस आग के संबंध में दमकल विभाग के अधिकारी भगत सिंह रोड पर कुमार फुटवियर के नाम की एक दुकान है,जहां आग लगी हुई थी। जैसे ही हमें सूचना मिली उसी समय हम लोग दो फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
बताया कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है। आग पूरी तरह बुझ गयी है। नुकसान का आंकलन अभी नही बताया जा सकता। उन्होंने बताया है कि शहर के व्यस्ततम इलाके के बाजार में स्थित दुकान पर आग से बचाव का कोई भी उपकरण उपलब्ध नही दिखाई दिया।