ट्यूबलाइट ऑन करते ही हुआ जोरदार ब्लास्ट- तीन बच्चों समेत पांच घायल

ट्यूबलाइट ऑन करते ही हुआ जोरदार ब्लास्ट- तीन बच्चों समेत पांच घायल
  • whatsapp
  • Telegram

विजयनगरम। ट्यूब लाइट ऑन करते ही जोरदार धमाका हुआ और गैस सिलेंडर में आग लग गई। इस हादसे में आग की चपेट में आकर तीन बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए हैं। सूचना पाकर दौड़ी पुलिस और प्रशासन की टीमों ने घायल हुए लोगों को आग से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है।

रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हुए हादसे में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से तीन बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए हैं। पड़ोसियों के जरिए सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बताया है कि यह हादसा घर के भीतर रखे हुए गैस सिलेंडर में गैस लीक होने की वजह से हुआ है।

घर के मालिक को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसके घर के भीतर रखा हुआ गैस सिलेंडर लीक हो रहा है। भीतर मौजूद मलिक ने दरवाजा खोले बिना जैसे ही उजाला करने के लिए ट्यूबलाइट ऑन की, वैसे ही जोरदार धमाका हुआ और गैस सिलेंडर में आग लग गई।

आग की चपेट में आकर घायल हुए तीन बच्चों समेत पांच लोगों को रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top