सड़क पर खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार- दो सगे भाइयों समेत 3 की मौत

सड़क पर खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार- दो सगे भाइयों समेत 3 की मौत

मेरठ। सड़क किनारे खड़ा किया गया ट्रक एक बार फिर से बड़े हादसे का कारण बनते हुए तीन लोगों की जान को अपने साथ लेकर चला गया है। मरने वालों में दो व्यक्ति सगे भाई थे, जबकि मृतक कार ड्राइवर बरेली का रहने वाला था, मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए सात लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मंगलवार को पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र के लखा खारा के रहने वाले 28 वर्षीय अनिल कश्यप और 20 वर्षीय सुनील कश्यप के अलावा प्रदीप, प्रेमपाल, श्यामू मिश्रा, सूरजपाल और आनंदपाल, अनिल, हरिओम आदि बरेली के रहने वाले ड्राइवर जुनैद की ईको कार में सवार होकर धान की रोपाई करने के लिए चंडीगढ़ जा रहे थे।

जैसे ही इन लोगों की कार मेरठ बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव धानोटा के पास पहुंची, वैसे ही उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मारते हुए नीचे घुस गई। हादसा होते ही ट्रक के नीचे कार पूरी तरह से डैमेज हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के नीचे फंसी कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला और उसमें फंसे घायलों को इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

इस हादसे में नवाबगंज बरेली के रहने वाले ड्राइवर जुनैद तथा 28 वर्षीय अनिल कश्यप तथा सुनील कश्यप की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

अनिल कश्यप और सुनील कश्यप दोनों सगे भाई होना बताए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सड़क किनारे खड़े रहने वाले ट्रक पिछले काफी समय से लगातार हादसे का कारण बन रहे हैं। हादसा होने के बाद संबंधित ट्रक या किसी अन्य गाड़ी को खराब होना बता दिया जाता है।

epmty
epmty
Top