दिल्ली देहरादून हाईवे पर खड़ी रोडवेज बस में घुसी तेज रफ्तार कार

मेरठ। दिल्ली- देहरादून राजमार्ग पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार गांव वलीदपुर में सड़क किनारे खड़ी बस में पीछे से टक्कर मारते हुए घुस गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए 6 महीने के बच्चे समेत तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
दौराला थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून हाईवे से होती हुई रोडवेज की बस यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। इसी दौरान वलीदपुर गांव में पहुंचने पर रोडवेज बस जिस समय सड़क किनारे खड़ी होकर यात्रियों को उतार रही थी तो इसी दौरान हरिद्वार से चलकर राजधानी दिल्ली के भजनपुरा जा रही तेज रफ्तार कार बस में टक्कर मारते हुए पीछे से घुस गई। हादसे के समय कार के भीतर भजनपुरा निवासी राकेश गुप्ता, उनकी बेटी आकांक्षा, 6 महीने का बेटा आरवी तथा रिश्तेदार दीपक के अलावा ड्राइवर फिरोजपुर उर्फ चंदन सवार था।
हादसा होती मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। हादसे में टक्कर मारते हुए बस में घुसी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमे बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जमा हुए लोगों की सहायता से किसी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार में फंसे लोगों को गाड़ी से निकालकर एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया। रास्ते में राकेश गुप्ता और दीपक की मौत हो गई, जबकि घायल हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।