भंडारे का खाना खाने से हुए 65 लोग बीमार- हॉस्पिटल में एडमिट

भंडारे का खाना खाने से हुए 65 लोग बीमार- हॉस्पिटल में एडमिट

वाराणसी। जनपद के सिंधोरा क्षेत्र में धार्मिक भंडारे में भोजन करने के बाद करीब 65 लोग बीमार पड़ गये जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार करिया उर्फ घ्घ्हरिनाथ बेनवंशी ने बुधवार को अपने गांव बरवां में धार्मिक भोज का आयोजन किया था। भंडारे में बना भोजन खाने के बाद रात में ही लोग उल्टी दस्त का शिकार होने लगे थे जिन्हे पिंडरा पीएचसी समेत अन्य निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने की सूचना पर डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची और प्रभावित लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल ले गयी। बताया जा रहा है कि भंडारे में बना पनीर और चावल खाने के बाद ग्रामीणों ने फूड पॉइजनिंग की शिकायत की थी। करीब 27 लोगों को गंभीर हालत में पिंडरा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पांडेयपुर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होने बताया कि सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है। खाद्य निरीक्षकों ने पकाए गए चावल, पनीर और तेल के नमूने लिए है जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है।

epmty
epmty
Top