केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट से काम कर रहे 6 मजदूर जिंदा जले

केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट से काम कर रहे 6 मजदूर जिंदा जले

नई दिल्ली। केमिकल फैक्ट्री में लगी आग से विस्फोट हो गया, जिसके धमाके की चपेट में आकर आधा दर्जन मजदूरों की जिंदा ही जलकर हृदय विदारक मौत हो गई है। विस्फोट होते ही फैक्ट्री के भीतर काम कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई और बाहर भी भगदड़ जैसा माहौल हो गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने विस्फोट की चपेट में आकर मौत का शिकार हुए लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। फायरकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया।

सोमवार को गुजरात के भरूच जनपद की केमिकल फैक्ट्री में किन्हीं कारणों से लगी आग की वजह से विस्फोट हो गया। अहमदाबाद से तकरीबन 235 किलोमीटर दूर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल फैक्ट्री के भीतर लगी आग से हुए विस्फोट के धमाके की चपेट में आकर फैक्ट्री में काम कर रहे छह मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। भरूच एसपी लीना पाटिल के मुताबिक मौत का निशाना बने मजदूर एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, उसी समय अचानक से विस्फोट हो गया और वहां पर काम कर रहे लोगों को वहां से भागने का मौका नहीं मिल सका, जिससे सभी आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि जिस समय फैक्ट्री के भीतर आग लगी उस वक्त ओम ऑर्गेनिक कंपनी में डिस्टलेशन प्रोसेस की प्रक्रिया चल रही थी। आग इतना विकराल रूप अख्तियार किए हुए थी कि कई किलोमीटर दूर से ही आसमान में धूल के गुब्बार उड़ते हुए दिखाई दे रहे थे।

हादसे की जानकारी मिलते ही फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और घंटो तक आग पर पानी बरसाते हुए बामुश्किल उसे काबू में किया।

Next Story
epmty
epmty
Top