40 साल बेमिसाल- आज ही के दिन जीता था भारत ने वर्ल्ड कप

40 साल बेमिसाल- आज ही के दिन जीता था भारत ने वर्ल्ड कप

नई दिल्ली। हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव की अगुवाई में आज ही के दिन वर्ष 1983 में भारत ने वर्ल्ड कप क्रिकेट में अपनी कामयाबी का झंडा लहराते हुए तिरंगा फहराया था। 40 साल पहले हासिल हुई इस बेमिसाल जीत की आज भी लोगों में पहले जैसी ही उमंग है। रविवार को भारत-वेस्टइंडीज के बीच 40 साल पहले खेले गए क्रिकेट मुकाबले को जीतकर भारत लाये गये वर्ल्ड कप विजय का जश्न क्रिकेट प्रेमियों द्वारा मनाया जा रहा है।


आज ही के दिन हरफनमौला खिलाड़ी रहे कपिल देव की कप्तानी में लार्ड्स के मैदान पर भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। पहली बार उस समय की विश्व की सबसे ताकतवर टीम वेस्टइंडिज को हराकर विश्व कप जीतने की यादों को ताजा रखने के लिए आज क्रिकेट प्रेमियों द्वारा इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है।

वर्ल्ड कप जीत का जश्न मना रहे लोगों का कहना है कि पहला वर्ल्ड कप पहले प्यार जैसा होता है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वास्तव में कपिल देव की कप्तानी में जीते गए वर्ल्ड कप के बाद से भारत में क्रिकेट का इतनी तेजी के साथ विकास हुआ है कि आज प्रत्येक क्षेत्र में भारतीय खिलाड़ी अपने देश का नाम रोशन करते हुए तिरंगा लहरा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top