सपा एमएलसी की गाड़ी में मिले 40 लाख-नहीं दे सके रुपयों का हिसाब

सपा एमएलसी की गाड़ी में मिले 40 लाख-नहीं दे सके रुपयों का हिसाब

प्रयागराज। स्कूल प्रबंधक के साथ रात के अंधेरे में जा रहे सपा एमएलसी की गाड़ी की जांच पड़ताल में लगभग 40 लाख रूपये की धनराशि बरामद हुई है। जिसके चलते पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सपा एमएलसी रुपयों के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं दे सके। गाड़ी में मिली धनराशि के संबंध में इंकमटैक्स और अन्य विभागों को जानकारी दे दी गई है।

मंगलवार की घने तडके सपा एमएलसी मानसिंह अपने साथी स्कूल प्रबंधक के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर कहीं जा रहे थे। मेजा करछना रोड पर जा रहे लोगों की गाड़ी में भारी धनराशि होने की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को प्राप्त हो गई। पुलिस ने तुरंत ही चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया और मंगलवार की तड़के लगभग 3.00 बजे जब सपा एमएलसी मानसिंह की स्कॉर्पियो गाड़ी चेकिंग नाके से होकर गुजरी तो पुलिस ने गाड़ी को रुकवाकर चेकिंग की। पहलवान ढाबे के पास की जा रही चेकिंग के दौरान तलाशी लिए जाने पर गाड़ी के भीतर से 40 लाख रुपए की धनराशि बरामद हुई। रुपयों के संबंध में पुलिस द्वारा सपा एमएलसी और उनके साथी स्कूल प्रबंधक से पूछताछ की गई कि यह रुपए कहां से आए हैं और कहां ले जाए जा रहे थे? बताया जा रहा है कि सपा एमएलसी पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी। एसपी यमुनापार ने बताया है कि इस मामले की छानबीन की जा रही है और इनकम टैक्स की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top