पटाखा फैक्ट्री मे ब्लॉस्ट-इंस्पेक्टर लाइन हाजिर-दरोगा समेत 4 सस्पेंड

पटाखा फैक्ट्री मे ब्लॉस्ट-इंस्पेक्टर लाइन हाजिर-दरोगा समेत 4 सस्पेंड

बरेली। अवैध रूप से घर के भीतर घनी आबादी के बीच संचालित की जा रही पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करने के साथ हल्का एवं कस्बा इंचार्ज दरोगाओं के साथ दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सभी के खिलाफ एसएसपी द्वारा विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

जनपद मुख्यालय से तकरीबन 85 किलोमीटर दूर सिरौली थाना क्षेत्र में स्थित कल्याणपुर गांव में अवैध रूप से घनी आबादी के बीच बने नासिर के मकान में संचालित की जा रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट की घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने लापरवाही के मामले को लेकर सिरौली थाना इंस्पेक्टर रवि चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया है। इस मामले में एसएसपी द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत हलका इंचार्ज नाहर सिंह एवं कस्बा इंचार्ज देशराज सिंह के अलावा कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार तथा कांस्टेबल अजय के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर एवं निलंबित किए गए सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि मुख्य आरोपी नासिर के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है, इसके बावजूद वह गांव के भीतर अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री का संचालन कर रहा था।

Next Story
epmty
epmty
Top