रोजगार मेले में 309 हुए चयनित, अभ्यर्थियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

रोजगार मेले में 309 हुए चयनित, अभ्यर्थियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

शामली। जिला सेवायोजन कार्यालय शामली एवं वी वी पी जी कालेज, शामली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 1 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को वी.वी.पी.जी कॉलेज, शामली में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया।

सेवायोजन अधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रतिभाग करने वाली कंपनियों की विशेषताओं से परिचित कराते हुए छात्र-छात्राओं को रोजगार से जुड़ी कंपनियों के प्लेसमेंट संबंधी संपूर्ण गतिविधियों व प्रक्रियाओं से परिचित कराया व करियर काउंसलिंग की। इसी क्रम में प्रोफेसर सुधीर कुमार ने महाविद्यालय के छात्राओं को अधिक से अधिक प्रतिभाग करने पर हर्ष प्रकट करते हुए रोजगार के प्रति छात्रों को संबोधित किया तथा महाविद्यालय के डीन डॉक्टर भूपेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा सभी को शुभकामनाएं भी दी। सभी कंपनियों ने अपना संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में देश प्रदेश की 12 कंपनियों ने प्रतिभाग कर 459 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार किया। प्रमुख कंपनियों में फ्लिपकार्ट, क्वेस कॉर्प लि०, एड़िको, एरो ड्राइव, ई-कॉम कंपनी, डिक्सोन इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा० लि०, ए के एस जॉब्स प्लेसमेंट, भारतीय जीवन बीमा निगम, होली हर्ब्स, बिग ट्री रिसर्च मैनेजमेंट प्रा० लि० व पुखराज हेल्थ केयर ने विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार किया। रोजगार मेले में 309 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। बिग ट्री ,एडिको, ऐरो ड्राइव, ई-कॉम कंपनी, डिक्सोन इलेक्ट्रॉनिक्स के द्वारा 92 अभ्यर्थी, ए के एस द्वारा 66, भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 42, होली हर्ब्स 22, पुखराज हेल्थ केयर 66, एवं टाइम्स प्रो द्वारा 21 अभ्यर्थियों का चयन किया। मंच संचालन डॉ मुकेश कुमार ने किया।

इस अवसर पर डॉक्टर नीना छोकरा, नारायण सिंह , गिरीश नारायण यादव, निर्भय सिंह, कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर छवि, सतेन्द्र कुमार, आशुतोष उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार एवं जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार द्वारा रोजगार मेले में चयनित हुए अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

epmty
epmty
Top