झोपड़ी में लगी आग में 3 मासूमों की जिंदा जलकर मौत- बच्ची गंभीर

झोपड़ी में लगी आग में 3 मासूमों की जिंदा जलकर मौत- बच्ची गंभीर

बरेली। झोपड़ी में लगी आग में तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। आग की चपेट में आकर झुलसी एक अन्य बच्ची की हालत गंभीर होना बताई गई है। बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

शुक्रवार को दोपहर के समय फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव नवादा बिलसंडी में हुई एक दर्दनाक घटना में तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गांव नवादा बिलसंडी के रहने वाले रामदास के मकान की छत पर पुआल रखी हुई थी। दोपहर के समय किसी तरह छत के ऊपर रखी पुआल में आग लग गई। इस दौरान जलता हुआ पुआल नीचे स्थित झोपड़ी पर जाकर गिरा। झोपड़ी के पास उस समय कई बच्चे लुका छुपी का खेल खेल रहे थे। जिस झोपडी पर जलती पुआल गिरी थी उस वक्त चार बच्चे झोपड़ी में छिपे हुए थे। थोड़ी ही देर में पूरी झोंपड़ी ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग का गोला बनी झोपड़ी के भीतर छिपे मासूम बच्चे फंस गए।

बच्चों की चीख पुकार को सुनकर परिजन और पड़ोस के लोग मौके की तरफ दौड़े और बाल्टियों में पानी भरकर उन्होंने किसी तरह झोपड़ी में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक चारों बच्चे आग में जलकर बुरी तरह झुलस चुके थे। इनमें से तीन बच्चों 5 वर्षीय प्रियांशी पुत्री अभी, 3 वर्षीय मानवी पुत्री अमिताभ और 5 वर्षीय नैना पुत्री सुखबीर की मौत हो गई। चौथी बच्ची 6 वर्षीय नीतू पुत्री अमिताभ को आनन-फानन के भीतर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है। घटना के बाद परिवार की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

epmty
epmty
Top