रामलला के दर्शन को आए 3 दोस्तों की सरयू में डूबकर मौत- एक को बचाने...

रामलला के दर्शन को आए 3 दोस्तों की सरयू में डूबकर मौत- एक को बचाने...

अयोध्या। रामलला के दर्शन करने के लिए तीर्थ नगरी अयोध्या पहुंचे आधा दर्जन दोस्तों में से तीन युवकों की सरयू नदी में डूबकर मौत हो गई है। यह हादसा पैर फिसलने की वजह से नदी में गिरे युवक को बचाने के चक्कर में हुआ है। जल पुलिस और लोगों ने रेस्क्यू करके तीनों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत डिक्लेयर कर दिया। मुख्यमंत्री ने हादसे के बाद घटना को लेकर दुख जाहिर किया है।

औद्योगिक नगरी कानपुर के रहने वाले 20 वर्षीय रवि मिश्रा, 16 वर्षीय प्रियांशु सिंह, 18 वर्षीय हर्षित अवस्थी अपने दोस्त अमन, कृष्ण एवं तानिश के साथ अयोध्या भ्रमण के लिए पहुंचे थे। बर्रा इलाके की बैंक कॉलोनी के रहने वाले रवि, प्रियांशु, हर्षित अन्य दोस्तों की साथ रामलला के दर्शन से पहले सरयू नदी पर नहाने के लिए गए थे। सबसे पहले नहाने के लिए रवि पानी के अंदर गया, लेकिन वह पानी की गहराई को समझ नहीं पाया जिसके चलते पैर फिसलने की वजह से वह डूबने लगा।

रवि को डूबते हुए देखकर हर्षित उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया। लेकिन वह भी उसके साथ डूबने लगा। दो दोस्तों को डूबता देख प्रियांशु उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गया। तीनों को बचाने के लिए बाद में अमन, कृष्ण और तनिष्क भी नदी के भीतर कूद गए लेकिन इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उन तीनों को रोक लिया। उधर नदी में कूदे रवि, प्रियांशु और हर्षित गहरे पानी में डूब गए। चीख पुकार सुनकर लोगों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां तीनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में तीन युवकों की मौत को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है।

epmty
epmty
Top